ओडिशा के एक कॉलेज में 53 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: December 2, 2021 22:32 IST2021-12-02T22:32:32+5:302021-12-02T22:32:32+5:30

53 students infected with corona virus in a college in Odisha | ओडिशा के एक कॉलेज में 53 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित

ओडिशा के एक कॉलेज में 53 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित

ढेंकनाल, दो दिसंबर ओडिशा के ढेंकनाल जिले के एक कॉलेज के 53 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राजधानी भुवनेश्वर से लगभग 60 किलोमीटर दूर ढेंकनाल कस्बे के कुंजकांता में स्थित सैकरूपा आवासीय कॉलेज में छात्रों के संक्रमित पाए जाने के बाद निगम प्रशासन ने इसे अनिश्चिकाल के लिये सील कर दिया।

एक अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि तीन-चार दिन पहले कुंजकांता इलाके के एक छात्रावास में चार छात्र संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद वहां अन्य लोगों की जांच की गई थी।

अधिकारी ने कहा कि संक्रमित पाए गए 33 और रोगियों को पृथक कर दिया गया। बाद में 16 और छात्र संक्रमित मिले, जिसके बाद इनकी संख्या 53 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 53 students infected with corona virus in a college in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे