गुजरात में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए, 258 मरीज स्वस्थ हुए

By भाषा | Updated: July 10, 2021 21:18 IST2021-07-10T21:18:29+5:302021-07-10T21:18:29+5:30

53 new cases of corona were reported in Gujarat, 258 patients recovered | गुजरात में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए, 258 मरीज स्वस्थ हुए

गुजरात में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए, 258 मरीज स्वस्थ हुए

अहमदाबाद, 10 जुलाई गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या​​​ बढ़कर 8,24,200 हो गयी।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत होने की खबर नहीं है और राज्य में मृतकों की संख्या 10,073 पर स्थिर है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह यह तीसरा मौका है, जब राज्य में एक भी मौत की खबर नहीं है।

उन्होंने कहा कि दिन में कम से कम 258 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 8,12,976 हो गई। राज्य में स्वस्थ होने की दर अब 98.64 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 1,151 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें आठ मरीजों की हालत गंभीर है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव में कोविड के चार नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,556 हो गयी। केंद्र शासित प्रदेश में अभी 24 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इस बीच, तीन दिनों तक स्थगित रहने के बाद गुजरात में शनिवार को कोविड टीकाकरण अभियान फिर शुरू हो गया। दिन में कम से कम 3,02,282 लाभार्थियों ने टीके लगवाए। इसके साथ ही राज्य में अब तक टीके की कुल 2,76,27,473 खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 53 new cases of corona were reported in Gujarat, 258 patients recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे