दिल्ली में 52 वर्षीय कारोबारी की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: November 1, 2021 12:42 IST2021-11-01T12:42:02+5:302021-11-01T12:42:02+5:30

52-year-old businessman shot dead in Delhi | दिल्ली में 52 वर्षीय कारोबारी की गोली मारकर हत्या

दिल्ली में 52 वर्षीय कारोबारी की गोली मारकर हत्या

नयी दिल्ली, एक नवंबर दक्षिण पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके में 52 वर्षीय कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम निवासी कृष्ण पाल सहरावत की बायीं कनपटी पर गोली लगी। पुलिस ने बताया कि सहरावत का महिपालपुर में एक होटल है जो उसने करीब 10 महीने पहले रोशन मिश्रा को किराए पर दिया था। किराया और बिजली का बिल न देने पर उसका मिश्रा से विवाद हो गया था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) गौरव शर्मा ने बताया कि इस मामले में मिश्रा और उसके साथी मुख्य संदिग्ध है और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

शर्मा ने बताया कि वसंत कुंज उत्तर पुलिस थाने को रविवार को सहरावत को गोली मारे जाने के बारे में सूचना मिली थी। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 52-year-old businessman shot dead in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे