कच्चे माल की कीमतों में कटौती की मांग को लेकर कोयंबटूर में 50,000 एमएसएमई ने कामकाज बंद रखा

By भाषा | Published: December 20, 2021 03:56 PM2021-12-20T15:56:26+5:302021-12-20T15:56:26+5:30

50,000 MSMEs shut down in Coimbatore to demand cut in raw material prices | कच्चे माल की कीमतों में कटौती की मांग को लेकर कोयंबटूर में 50,000 एमएसएमई ने कामकाज बंद रखा

कच्चे माल की कीमतों में कटौती की मांग को लेकर कोयंबटूर में 50,000 एमएसएमई ने कामकाज बंद रखा

कोयंबटूर (तमिलनाडु), 20 दिसंबर विभिन्न उद्योगों में उपयोग किये जाने वाले कच्चे माल की आसमान छूती कीमतों के प्रति प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए जिले के करीब 50,000 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) ने सोमवार को अपना कामकाज बंद रखा।

उद्योग सूत्रों ने बताया कि एक दिन कामकाज बंद होने से 1500 करोड़ रूपये का उत्पादन नुकसान हुआ है क्योंकि ये उद्योग दोपहिया से लेकर छह पहिया वाहनों, मोटर एवं पंप के कल-पुर्जे, रक्षा एवं नौसेना क्षेत्रों के उपकरणों और प्लास्टिक उद्योगों से जुड़ी चीजों का विनिर्माण करते हैं।

तमिलनाडु एसोसिएशन ऑफ कॉटेज एंड टिनी इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष जे. जेम्स ने कहा कि कच्चे माल की कीमतें पिछले एक साल से लगातार बढ़ती जा रही हैं, उनके मूल्य 40 से 70 फीसद तक बढ़ गये हैं तथा कुछ के तो शत-प्रतिशत दाम बढ़ गये हैं, जिसके फलस्वरूप ज्यादातर उद्योगों में नौकरियां घट गयी हैं तथा 40 औद्योगिक संघों ने अखिल भारतीय एमएसएमई एसोसिएशन परिषद के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान का समर्थन किया है।

पीलामेडू, सिडको,किनाथुकावू, थुडियालुर जैसे बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में दिन भर हड़ताल के चलते सन्नाटा पसरा रहा।

जेम्स ने कहा कि कच्चे माल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने के अलावा केंद्र सरकार को विभिन्न कच्चे माल की दर तय करने के लिए एक समिति बनानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 50,000 MSMEs shut down in Coimbatore to demand cut in raw material prices

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे