दिल्ली में कोविड-19 के 50 नए मामले आए, चार और संक्रमितों की मौत
By भाषा | Updated: August 3, 2021 18:19 IST2021-08-03T18:19:49+5:302021-08-03T18:19:49+5:30

दिल्ली में कोविड-19 के 50 नए मामले आए, चार और संक्रमितों की मौत
नयी दिल्ली, तीन अगस्त राष्ट्रीय राजधानी में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 50 नए मामले आए हैं जबकि चार मरीजों की इस अवधि में संक्रमण की वजह से मौत हुई है। दिल्ली में संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत रही। यह जानकारी मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में दी गई।
बुलेटिन में बताया गया कि रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 51 नए मामले आए थे जबकि कोई मौत नहीं हुई थी। यह जानकारी मंगलवार को दी गई क्योंकि उस दिन का बुलेटिन जारी नहीं किया गया था।
बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में स्वास्थ्य अधिकारियों ने 64,276 नमूनों की जांच की। आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अबतक कोविड-19 के 14,36,451 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 14.10 लाख मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और 25,058 मरीजों की जान जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को दिल्ली में कोविड-19 के 58 नए मामले आए थे और संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत रही जबकि एक मरीज की मौत हुई थी। इससे एक दिन पहले दिल्ली में संक्रमण के 63 नए मामले आए थे और तीन मरीजों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही।
बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 65 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। दिल्ली में इस समय 519 मरीज उपचाराधीन है जो एक दिन पहले के 538 मरीजों की संख्या से कम है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में इस समय 282 निषिद्ध क्षेत्र है जों एक दिन पहले तक 290 थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।