Breaking News: जम्मू कश्मीर में लगातार दूसरे दिन 5.0 तीव्रता के भूकंप, हिमाचल प्रदेश में भी महसूस हुए झटके 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 9, 2019 01:22 PM2019-09-09T13:22:19+5:302019-09-09T13:22:19+5:30

जम्मू कश्मीर: दोपहर 12:10 पर रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर-हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर के पास महसूस किए गए।

5.0 magnitude earthquake for the second consecutive day in Jammu and Kashmir, tremors felt in Himachal Pradesh as well | Breaking News: जम्मू कश्मीर में लगातार दूसरे दिन 5.0 तीव्रता के भूकंप, हिमाचल प्रदेश में भी महसूस हुए झटके 

Breaking News: जम्मू कश्मीर में लगातार दूसरे दिन 5.0 तीव्रता के भूकंप, हिमाचल प्रदेश में भी महसूस हुए झटके 

Highlightsजम्मू कश्मीर में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।चंबा जिले में रविवार सुबह दो घंटे 35 मिनट के भीतर तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

जम्मू कश्मीर-हिमाचल प्रदेश बॉर्डर पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.0 मापी गई है। यह झटके दोपहर 12.10 बजे महसूस हुए। जम्मू कश्मीर में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

इससे पहले रविवार को जम्मू कश्मीर में चेनाब घाटी क्षेत्र के डोडा और किश्तवाड़ जिलों में 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुमताज अहमद ने बताया कि कहीं से भी जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। 

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप सुबह करीब आठ बजकर चार मिनट पर आया और उसके झटके कुछ सेकंड तक महसूस किए गए। इससे भद्रवाह, डोडा और किश्तवाड़ में लोगों के बीच भय व्याप्त हो गया और वे अपने घरों से बाहर निकल आए। 

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि भूकंप का केंद्र 33 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 67.1 डिग्री पूर्वी देशांतर में स्थित था यानी कि भद्रवाह-हिमाचल प्रदेश सीमा के समीप कहीं।

तीन घंटे में तीन बार झटके

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार सुबह दो घंटे 35 मिनट के भीतर तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। चंबा की पुलिस अधीक्षक मोनिका भुटुंगुरु ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

शिमला मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े पांच बजे जिले में कम तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केन्द्र उत्तर पूर्व चंबा में 10 किलोमीटर की गहराई में था। बाद में दो घंटे 35 मिनट के भीतर जम्मू-कश्मीर की सीमा से लगे चंबा समेत राज्य के कुछ इलाकों में फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: 5.0 magnitude earthquake for the second consecutive day in Jammu and Kashmir, tremors felt in Himachal Pradesh as well

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे