देश में कोविड के डेल्टा प्लस मामलेः 18 जिला, 50 केस, 174 जिलों में चिंताजनक कोरोना स्वरूप के मामले

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 25, 2021 06:29 PM2021-06-25T18:29:11+5:302021-06-25T18:31:06+5:30

पैंतीस राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के 174 जिलों में चिंताजनक कोविड स्वरूप के मामले पाये गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में मिले हैं।

50 cases Delta Plus variant have been identified in India 18 districts worrying corona in 174 districts | देश में कोविड के डेल्टा प्लस मामलेः 18 जिला, 50 केस, 174 जिलों में चिंताजनक कोरोना स्वरूप के मामले

केंद्र सरकार ने कहा कि भारत में कोविड-19 के 90 फीसदी मामले बी.1.617.2 (डेल्टा) स्वरूप के हैं।

Highlightsकोविड के डेल्टा प्लस स्वरूप के 50 मामले सामने आये और उनमें से सबसे अधिक 20 महाराष्ट्र के हैं। मई, 2021 के 10.31 फीसद से बढ़कर जून, 2021 में 51 फीसद हो गया है। 75 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 10 फीसद से अधिक तथा 92 जिलों में 5-10 फीसद के बीच है। 

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने कहा कि भारत में कोविड-19 के 90 फीसद मामले बी.1.617.2 (डेल्टा) स्वरूप के हैं। 

 

अबतक (जीनोम) अनुक्रमण किये गये 45000 नमूनों में से कोविड के डेल्टा प्लस स्वरूप के 50 मामले सामने आये और उनमें से सबसे अधिक 20 महाराष्ट्र के हैं। पैंतीस राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के 174 जिलों में चिंताजनक कोविड स्वरूप के मामले पाये गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में मिले हैं।

कोविड-19 के चिंताजनक स्वरूप के मामलों का अनुपात मई, 2021 के 10.31 फीसद से बढ़कर जून, 2021 में 51 फीसद हो गया है। भारत में कोविड की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, अब भी 75 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 10 फीसद से अधिक तथा 92 जिलों में 5-10 फीसद के बीच है। 

सबसे अधिक 20 मामले महाराष्ट्र से

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अब तक देश में अनुक्रमण (जीनोम) किये गये 45000 नमूनों में से कोविड के डेल्टा प्लस स्वरूप के 50 मामले सामने आये और उनमें से सबसे अधिक 20 मामले महाराष्ट्र से हैं। सरकार ने कहा कि तमिलनाडु में डेल्टा प्लस के नौ मामले सामने आए हैं जबकि मध्य प्रदेश में सात, केरल में तीन, पंजाब और गुजरात में दो-दो तथा आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू और कर्नाटक में एक-एक मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में मिले

केंद्र सरकार ने कहा कि भारत में कोविड-19 के 90 फीसदी मामले बी.1.617.2 (डेल्टा) स्वरूप के हैं। उसने कहा,‘‘ 35 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के 174 जिलों में चिंताजनक कोविड स्वरूप के मामले पाये गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और गुजरात में मिले हैं।’’

सरकार ने कहा कि कोविड-19 के चिंताजनक स्वरूप के मामलों का अनुपात मई, 2021 के 10.31 फीसदी से बढ़कर जून, 2021 में 51 फीसदी हो गया। सरकार ने जोर दिया कि कोविड-19 के दोनों टीके --कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन सार्स-सीओवी-2 के अल्फा, बीटा, गामा एवं डेल्टा स्वरूपों के विरुद्ध प्रभावी हैं। सरकार ने कहा कि भारत में कोविड की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, अब भी 75 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 10 फीसदी से अधिक तथा 92 जिलों में 5-10 फीसदी के बीच है।

Web Title: 50 cases Delta Plus variant have been identified in India 18 districts worrying corona in 174 districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे