बांदा में पांच साल की बच्ची की गला रेत कर हत्या
By भाषा | Updated: July 6, 2021 17:33 IST2021-07-06T17:33:32+5:302021-07-06T17:33:32+5:30

बांदा में पांच साल की बच्ची की गला रेत कर हत्या
बांदा (उत्तर प्रदेश), छह जुलाई बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर रात पांच साल की एक बच्ची की गला रेत कर हत्या कर दी गयी।
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) भास्कर मिश्रा ने बताया कि सोमवार दोपहर से लापता पांच साल की बच्ची आरती का खून से लथपथ शव देर रात पड़ोसी की नाली से बरामद हुआ। बच्ची का गला धारदार हथियार से रेता गया है।
उन्होंने बताया कि बच्ची की मां माया वर्मा ने दोपहर बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। देर रात शव बरामद होने पर उसमें हत्या की धारा जोड़ी गई है।
अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में रंजिशन बच्ची का अपहरण कर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। इस सिलसिले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।