चीन से सीमा पर जारी तनाव के बीच फ्रांस से 5 राफेल लड़ाकू विमान ने भरी उड़ान, 29 जुलाई को वायुसेना में होगा शामिल

By अनुराग आनंद | Published: July 27, 2020 12:07 PM2020-07-27T12:07:53+5:302020-07-27T12:21:48+5:30

राफेल विमान को ताकतवर बनाती है इसमें लगने वाली मिसाइलें। इन मिसाइलों की अचूक और सैकड़ों किलोमीटर तक की मारक क्षमता होती है।

5 Rafale fighter jets fly from France amidst tension on border with China, Air Force to join on July 29 | चीन से सीमा पर जारी तनाव के बीच फ्रांस से 5 राफेल लड़ाकू विमान ने भरी उड़ान, 29 जुलाई को वायुसेना में होगा शामिल

5 राफेल फ्रांस से भारत के लिए हुआ रवाना (फाइल फोटो)

Highlightsराफेल विमान में मीटोर Air to Air मिसाइल से सुसज्जित होगा जिसकी मारक क्षमता 150 किलोमीटर है।राफेल विमान बिना सीमा पार किए दुश्मन देश के विमान को तबाह कर सकता है।मीटोर के अलावा दूसरा मिसाइल राफेल, स्काल्प होगा। स्काल्प की मारक क्षमता 600 किलोमीटर तक की है।

नई दिल्ली: भारत व चीन सीमा से सटे कई जगहों पर अब भी दोनों देशों की सेनाओं के बीच तनाव जारी है। इस बीच भारत के लिए एक अच्छी खबर यह है कि आज फ्रांस से भारत के लिए 5 राफेल लड़ाकू विमान ने उड़ान भरा है। 29 जुलाई को हरियाणा के अंबाला में भारतीय वायु सेना के बेड़े में ये सभी पांचों लड़ाकू विमान शामिल हो जाएगा।

विमान को भारतीय वायु सेना के टैंकर विमानों द्वारा भारत के लिए रवाना होने से पहले संयुक्त अरब अमीरात में एक एयरबेस के रास्ते पर फिर से उतारा जाएगा।

इन विमानों को भारतीय वायुसेना के पायलट उड़ा रहे हैं और ये रीफ्यूलिंग के लिए संयुक्त अरब अमीरात के अल धाफरा एयरबेस पर रुकेंगे।

36 विमानों के समझौते की यह पहली खेप है-

पांचों राफेल विमान 7364 किलोमीटर की हवाई दूरी तय करके बुधवार को अंबाला एयरबेस पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते इन पांचों विमानों की तैनाती चीन सीमा विवाद के मद्देनजर की जाएगी।

ये पांच विमान भारत और फ्रांस के बीच हुई 36 विमानों के समझौते की पहली खेप है। अबतक वायुसेना के 12 लड़ाकू पायलटों ने फ्रांस में राफेल लड़ाकू जेट पर अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। कुछ और अपने प्रशिक्षण के उन्नत चरण में हैं। 

इन विमानों में हवा में ईंधन भरने वाले 2 रिफ्यूलर भी आएंगे-

बता दें कि राफेल भारतीय वायु सेना के 17 वें स्क्वाड्रन ‘गोल्डन एरोज' का हिस्सा बनेगा जो राफेल विमान से सुसज्जित पहला स्क्वाड्रन है।  फ्रांस से यूएई के यात्रा के दौरान राफेल विमान के साथ हवा में ईंधन भरने वाले 2 रिफ्यूलर भी आएंगे। भारतीय वायु सेना के पायलट जिन्होंने राफेल विमान के उड़ान की ट्रेनिंग ली है वही विमान उड़ाकर लेकर भारत आएंगे।

 

Web Title: 5 Rafale fighter jets fly from France amidst tension on border with China, Air Force to join on July 29

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे