49वां विजय दिवसः भारतीय सेना की बैंड टुकड़ी ने ‘सारे जहां से अच्छा’ धुन बजाई, बांग्लादेश ने सैन्य ताकत और हथियारों का प्रदर्शन किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 16, 2019 08:41 PM2019-12-16T20:41:22+5:302019-12-16T20:41:22+5:30

पहली बार परेड में भारतीय सेना की बैंड टुकड़ी भी शामिल हुई। परेड देखने के लिए राष्ट्रपति एम अब्दुल हमीद, प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मंत्री, राजनयिक और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। भारतीय सेना की बैंड टुकड़ी का परेड देख रहे लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

49th Victory Day: Band troop of Indian Army played 'Sare Jahan Se Achcha' tune, Bangladesh showcased military strength and weapons | 49वां विजय दिवसः भारतीय सेना की बैंड टुकड़ी ने ‘सारे जहां से अच्छा’ धुन बजाई, बांग्लादेश ने सैन्य ताकत और हथियारों का प्रदर्शन किया

भारतीय सेना की बैंड टुकड़ी का परेड देख रहे लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

Highlightsइस दौरान उद्घोषक ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारत के योगदान की जानकारी दी।अतिथियों में बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास भी शामिल थी। राष्ट्रपति हामिद ने परेड की सलामी ली।

बांग्लादेश ने सोमवार को 49वां ‘‘विजय दिवस’’ मनाया जो पाकिस्तान से आजादी के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इस मौके पर आयोजित परेड में बांग्लादेश ने अपनी सैन्य ताकत और हथियारों का प्रदर्शन किया।

पहली बार परेड में भारतीय सेना की बैंड टुकड़ी भी शामिल हुई। परेड देखने के लिए राष्ट्रपति एम अब्दुल हमीद, प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ मंत्री, राजनयिक और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। भारतीय सेना की बैंड टुकड़ी का परेड देख रहे लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

भारतीय टुकड़ी ‘‘सारे जहां से अच्छा’’ धुन बजा रही थी। इस दौरान उद्घोषक ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में भारत के योगदान की जानकारी दी। परेड मैदान में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी)के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चोपड़ा के साथ एनसीसी के 20 भारतीय छात्रों का प्रतिनिधिमंडल भी दर्शक दीर्घा में मौजूद रहा।

अतिथियों में बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास भी शामिल थी। राष्ट्रपति हामिद ने परेड की सलामी ली। खुली जीप पर सवार होकर राष्ट्रपति ने परेड कमांडर मेजर जनरल मोम्मद अकबर हुसैन के साथ विजय परेड का निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि इसी दिन 1971 में लेफ्टिनेंट जनरल अमिर अब्दुल्ला खान नियाजी के नेतृत्व में 93,000 पाकिस्तानी जवानों ने ढाका में लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा की कमान में भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया था और तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान को स्वतंत्र बांग्लादेश घोषित किया गया था।

Web Title: 49th Victory Day: Band troop of Indian Army played 'Sare Jahan Se Achcha' tune, Bangladesh showcased military strength and weapons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे