कर्नाटक में कोविड-19 के 47,930 नए मामले, 490 और लोगों की मौत
By भाषा | Updated: May 9, 2021 21:58 IST2021-05-09T21:58:38+5:302021-05-09T21:58:38+5:30

कर्नाटक में कोविड-19 के 47,930 नए मामले, 490 और लोगों की मौत
बेंगलुरु, नौ मई कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 47,930 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही राज्य में महामारी के अब तक सामने आए मामलों की कुल संख्या 19.34 लाख हो गई है। वहीं, महामारी से राज्य में 490 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 18,776 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में 31,796 और लोगों ने महामारी को मात दी है और इसके साथ ही अब तक ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 13,51,097 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु (नगरीय) जिले में संक्रमण के 20,897 नए मामले सामने आए तथा 281 और लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि शहर में संक्रमण के अब तक 9.50 लाख मामले सामने आए हैं और 8,057 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।