उत्तराखंड में कोविड-19 के 4,785 नये मामले, 79 मौतें
By भाषा | Updated: May 18, 2021 21:09 IST2021-05-18T21:09:35+5:302021-05-18T21:09:35+5:30

उत्तराखंड में कोविड-19 के 4,785 नये मामले, 79 मौतें
देहरादून, 18 मई उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के 4,785 नए मामले आए जबकि संक्रमण से 79 मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नये मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,95,790 हो चुकी है। नये मामलों में सर्वाधिक 1,226 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 555, पौडी में 509, नैनीताल में 442, उधमसिंह नगर में 372 और टिहरी में 348 मामले सामने आए।
इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में हुई मौतों को मिलाकर प्रदेश में अब तक कुल 5,132 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं।
प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 76,232 हैं जबकि 2,09,196 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।