तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 4550 नए मामले, छह लोगों की मौत
By भाषा | Updated: February 15, 2021 22:09 IST2021-02-15T22:09:52+5:302021-02-15T22:09:52+5:30

तमिलनाडु में सामने आये कोरोना वायरस संक्रमण के 4550 नए मामले, छह लोगों की मौत
चेन्नई, 15 फरवरी तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 455 नए मामले सामने आए तथा छह मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,45,575 हो गई है तथा मृतकों की संख्या 12,425 तक चली गयी।
राज्य के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद लोगों से इस वायरस के प्रति अपनी सावधानियों में कोई कोताही नहीं बरतने की अपील की तथा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाने पर बल दिया।
एक सरकारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को 477 लोगों ने महामारी को शिकस्त दी। राज्य में अब तक 8,28,918 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
फिलहाल 4332 मरीज उपचाररत हैं। जिन छह मरीजों को मौत हुई है, उन्हें अन्य बीमारियां भी थीं।
इस बीच राधाकृष्णन ने बताया कि शनिवार को जिन 2,47,372 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया उनमें 2.10 लाख से थोड़े अधिक स्वास्थ्यकर्मी हैं जबकि 20000 अग्रिम कर्मी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।