कोविड रोधी टीकाकरण की गति बनाए रखने के लिए जुलाई में 45 लाख खुराक की जरूरत: आप विधायक

By भाषा | Updated: June 27, 2021 20:24 IST2021-06-27T20:24:41+5:302021-06-27T20:24:41+5:30

45 lakh doses needed in July to keep pace with anti-Covid vaccination: AAP MLA | कोविड रोधी टीकाकरण की गति बनाए रखने के लिए जुलाई में 45 लाख खुराक की जरूरत: आप विधायक

कोविड रोधी टीकाकरण की गति बनाए रखने के लिए जुलाई में 45 लाख खुराक की जरूरत: आप विधायक

नयी दिल्ली, 27 जून आप विधायक आतिशी ने रविवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को सूचित किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में रोजाना डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाने की वर्तमान गति को बनाए रखने के लिए जुलाई महीने में यहां 45 लाख खुराक की आवश्यकता होगी।

उन्होंने कहा, ''टीकाकरण की गति बनाए रखने के लिए 45 लाख से अधिक खुराक की आवश्यकता होगी।’’

दिल्ली के टीकाकारण बुलेटिन के अनुसार 18 से 44 साल आयु वर्ग में 25 प्रतिशत लोगों को कम के कम एक खुराक दी जा चुकी है। इस आयु वर्ग में 92 लाख लोगों का टीकाकारण होना है।

आतिशी ने कहा कि शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में रिकॉर्ड 2.07 लाख खुराक दी गयीं। इनमें से डेढ़ लाख से अधिक खुराक युवाओं को दी गयीं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के पास अभी टीकों की 7.06 लाख खुराक उपलब्ध हैं। इनमें से कोविशील्ड की 5.4 लाख खुराक हैं। अगर अधिकारी इसी गति से टीकाकरण करते रहे तो यह स्टॉक तीन दिन में समाप्त हो जाएगा।

आप नेता ने कहा, ''हमने केंद्र सरकार को लिखा है कि रोजाना डेढ़ लाख खुराक देने की गति बनाए रखने के लिए दिल्ली को 45 लाख खुराक की आवश्यकता होगी।''

उन्होंने कहा, ''हमने केंद्र से 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकों की अपूर्ति बढ़ाने को कहा है क्योंकि टीकाकरण के लिए युवा अधिक उत्साहित हैं। वे अकेले नहीं आते हैं, वे अपने सा​थ परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को लेकर आते हैं।''

टीकाकरण की शुरुआत के बाद से दिल्ली में अब तक 73 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 17 लाख से अधिक लोग दोनों खुराक ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 45 lakh doses needed in July to keep pace with anti-Covid vaccination: AAP MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे