केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एनआईटी को दिए 4371.90 करोड़ रुपये, 2022 से अपने परिसर में करेंगे काम

By भाषा | Published: January 22, 2020 04:31 PM2020-01-22T16:31:12+5:302020-01-22T16:31:12+5:30

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, “मंत्रिमंडल ने नए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के स्थाई परिसरों की स्थापना के लिए 2021-22 तक की अवधि के लिए 4371.90 करोड़ रुपये की संशोधित अनुमानित लागत को मंजूरी दी है।”

4371.90 crores given to NIT by Union Cabinet, will work in its premises from 2022 | केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एनआईटी को दिए 4371.90 करोड़ रुपये, 2022 से अपने परिसर में करेंगे काम

एनआईटी की स्थापना 2009 में की गई थी।

Highlightsबुनियादी ढांचे के साथ अपने अस्थाई परिसरों में शैक्षणिक वर्ष 2010-11 से काम करना शुरू कर दिया था। ये एनआईटी 31 मार्च 2022 तक अपने स्थाई परिसरों में पूरी तरह काम करने लगेंगे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 2022 तक नए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) के स्थाई परिसरों की स्थापना के लिए 4371 करोड़ रुपये से अधिक की संशोधित अनुमानित लागत (आरसीई) को मंजूरी दी।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, “मंत्रिमंडल ने नए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के स्थाई परिसरों की स्थापना के लिए 2021-22 तक की अवधि के लिए 4371.90 करोड़ रुपये की संशोधित अनुमानित लागत को मंजूरी दी है।”

उन्होंने बताया, “एनआईटी की स्थापना 2009 में की गई थी और इन्होंने बेहद सीमित स्थान और बुनियादी ढांचे के साथ अपने अस्थाई परिसरों में शैक्षणिक वर्ष 2010-11 से काम करना शुरू कर दिया था। ये एनआईटी 31 मार्च 2022 तक अपने स्थाई परिसरों में पूरी तरह काम करने लगेंगे।” 

Web Title: 4371.90 crores given to NIT by Union Cabinet, will work in its premises from 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे