सिक्किम में 4.3 तीव्रता का भूकंप
By भाषा | Updated: November 7, 2021 23:12 IST2021-11-07T23:12:58+5:302021-11-07T23:12:58+5:30

सिक्किम में 4.3 तीव्रता का भूकंप
गंगटोक/कोलकाता, सात नवंबर सिक्किम में रविवार शाम 4.3 तीव्रता का भूकंप आया जो राजधानी गंगटोक से लगभग 18 किलोमीटर दूर छह किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप रात नौ बजकर 50 मिनट पर आया।
पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में दार्जीलिंग और कलिमपोंग में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक खबरों के मुताबिक भूकंप के कारण जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।