दिल्ली अग्निकांड में 43 लोगों की मौत, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जानें अब तक का घटनाक्रम

By स्वाति सिंह | Published: December 8, 2019 01:54 PM2019-12-08T13:54:51+5:302019-12-08T13:54:51+5:30

दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 43 लोगों की मौत। ये आग रविवार सुबह करीब 5 बजे सेंट्रल दिल्ली के पास स्थित एक भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में लगी।

43 dead in Delhi fire, NDRF rescue operation continues, Full timeline here | दिल्ली अग्निकांड में 43 लोगों की मौत, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जानें अब तक का घटनाक्रम

मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

Highlightsफैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गईराहत और बचाव अभियान अभी भी जारी है

राष्ट्रीय राजधानी में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) के उप-कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि राहत और बचाव अभियान अभी भी जारी है, हम अभी भी इमारत में फंसे लोगों को खोज कर रहे हैं।

-प्रधानमंत्री मोदी ने किया दिल्ली आग की घटना में अपनी जान गंवाने वालों मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान, गंभीर रूप से घायलों के लिए 50-50 हजार का ऐलान। 

-दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये का मुआवजा देने का किया ऐलान। इसके साथ ही घायलों का इलाज भी राज्य सरकार करवाएगी।

-बिल्डिंग के मालिक पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत केस रजिस्टर किया गया है। दिल्ली पुलिस डीसीपी नॉर्थ मोनिका भारद्वाज ने कहा, 'बिल्डिंग मालिक रेहान, जिसके खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत केस दर्ज किया गया है, वह अभी फरार है।' 

-दिल्ली पुलिस के पीआरओ एएस रंधावा ने कहा '43 लोगों की मौत हुई है, जबकि घायलों को एलएनजेपी और लेडी हार्डिंज अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया लगता है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। वहां रखे हुए प्लास्टिक चीजों की वजह से बहुत ज्यादा धुआं हुआ। इस मामले को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है, फॉरेंसिक टीम जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचेगी।

-बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ऐलान किया कि पार्टी की तरफ से पीड़ितों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

-नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की टीम पहुंची घटनास्थल पर। इस आग की घटना में 43 लोगों की हो चुकी है मौत।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अनाज मंडी क्षेत्र में आग लगने की घटना को बेहद भयानक बताया। उन्होंने कहा, आग की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं, आग में झुलसे लोगों के तेजी से ठीक होने की कामना करता हूं।

-दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने रानी झांसी रोड घटना पर कहा, 'अब तक हमने 50 से ज्यादा लोगों को बचाया है, जिनमें से ज्यादातर धुएं से प्रभावित हैं।' उन्होंने बताया कि मकान में फंसे कई लोगों को बाहर निकालकर आरएमएल अस्पताल एवं हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया है। 

-दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग में 43 लोगों की मौत। ये आग रविवार सुबह करीब 5 बजे सेंट्रल दिल्ली के पास स्थित एक भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में लगी। इस भीषण अग्निकांड में मारे गए ज्यादातर लोग मजदूर थे, जो घटना के वक्त फैक्ट्री के अंदर सो रहे थे। 

Web Title: 43 dead in Delhi fire, NDRF rescue operation continues, Full timeline here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे