मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए मामले, छह लोगों की मौत
By भाषा | Updated: January 15, 2021 23:10 IST2021-01-15T23:10:17+5:302021-01-15T23:10:17+5:30

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए मामले, छह लोगों की मौत
भोपाल, 15 जनवरी मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 429 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,50,858 हो गई।
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से छह और व्यक्तियों की मौत हो गई, जिससे कुल मृतक संख्या बढ़ कर 3,746 हो गयी है।
मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इन्दौर में दो तथा भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर एवं राजगढ़ में एक-एक मरीज की मौत हुई है।’’
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 2,50,858 संक्रमितों में से अब तक 2,40,155 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर चले गये हैं और 6,957 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 574 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।