गुजरात में कोविड-19 के 42 नए मामले

By भाषा | Published: July 11, 2021 09:49 PM2021-07-11T21:49:32+5:302021-07-11T21:49:32+5:30

42 new cases of Kovid-19 in Gujarat | गुजरात में कोविड-19 के 42 नए मामले

गुजरात में कोविड-19 के 42 नए मामले

अहमदाबाद, 11 जुलाई गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 42 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8,24,242 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 10,073 बनी हुई है। रविवार को अस्पतालों से 262 लोगों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 8,13,238 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। गुजरात में संक्रमण दर 98.66 प्रतिशत है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 931 है।

विज्ञप्ति के मुताबिक सूरत से कोरोना वायरस संक्रमण के 13 मामले, अहमदाबाद से सात, राजकोट और वडोदरा से चार-चार, भावनगर और जामनगर से दो-दो मामले आए। राज्य में रविवार को 2,32,949 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गयी और अब तक 2,78,60,422 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

केंद्रशासित प्रदेश दादरा नगर हवेली, दमन और दीव से संक्रमण के दो मामले आने से संक्रमितों की संख्या 10,558 हो गयी। अब तक 10,529 लोग ठीक हो चुके हैं और 25 मरीजों का उपचार चल रहा है। केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक चार लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 42 new cases of Kovid-19 in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे