कोलकाता में 42 किलोग्राम चरस जब्त, तीन गिरफ्तार
By भाषा | Updated: February 3, 2021 15:53 IST2021-02-03T15:53:48+5:302021-02-03T15:53:48+5:30

कोलकाता में 42 किलोग्राम चरस जब्त, तीन गिरफ्तार
कोलकाता, तीन फरवरी स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने कोलकाता में दो अलग-अलग घटनाक्रमों में तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 42 किलोग्राम से अधिक चरस जब्त किया है। एजेंसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये एनसीबी के कर्मियों ने मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके पास से 5.4 किलोग्राम चरस बरामद किया ।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना क्रम में में एक अन्य व्यक्ति को 37.9 किलोग्राम चरस के साथ पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत लाखों रुपये में आंकी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।