गोवा में कोरोना वायरस के 418 नए मामले आए, 13 मौतें हुईं, 1,162 रोगी ठीक हुए
By भाषा | Updated: June 7, 2021 20:20 IST2021-06-07T20:20:10+5:302021-06-07T20:20:10+5:30

गोवा में कोरोना वायरस के 418 नए मामले आए, 13 मौतें हुईं, 1,162 रोगी ठीक हुए
पणजी, सात जून गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस के 418 नए मामले आए और 13 मौतें हुईं, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,59,811 हो गए और मृतकों की संख्या 2,840 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि दिन में 1,162 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे गोवा में ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,574 हो गई, जबकि राज्य में अब 6,397 मरीजों का उपचार चल रहा है।
उन्होंने कहा, "2,745 नई जांच के साथ, गोवा में अब तक जांच की गई नमूनों की कुल संख्या 8,48,687 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।