Air Pollution Delhi: दिल्ली-एनसीआर के 40% से अधिक निवासी शहर छोड़ कहीं और बसना चाहते हैं

By भाषा | Published: November 3, 2019 02:07 PM2019-11-03T14:07:38+5:302019-11-03T14:07:38+5:30

सर्वेक्षण के अनुसार 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं

40 Percent Delhi-NCR Residents Want to Move to Other Cities Due to Pollution, Says Report | Air Pollution Delhi: दिल्ली-एनसीआर के 40% से अधिक निवासी शहर छोड़ कहीं और बसना चाहते हैं

फाइल फोटो

Highlightsकेवल चौदह प्रतिशत निवासियों का मानना है कि प्रदूषण से उनकी सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। रविवार की सुबह हल्की बारिश होने के बावजूद दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ रहा।

एक नए सर्वेक्षण के अनुसार वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के चालीस प्रतिशत से अधिक निवासी शहर छोड़ कर कहीं और बसना चाहते हैं जबकि सोलह प्रतिशत निवासियों ने इस दौरान शहर से बाहर घूमने की इच्छा प्रकट की।

दिल्ली और एनसीआर के सत्रह हजार निवासियों पर किए गए सर्वेक्षण में यह सामने आया कि तेरह प्रतिशत लोग यह मानते हैं कि उनके पास प्रदूषण को झेलने के अतिरिक्त और कोई चारा नहीं है। ऑनलाइन संस्था ‘लोकल सर्कल’ द्वारा किए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि चालीस प्रतिशत लोग दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र छोड़कर कहीं और बसना चाहते हैं जबकि 31 प्रतिशत निवासी यहीं रहकर प्रदूषण से बचाव के उपाय (मास्क,पौधे इत्यादि) अपनाना चाहते हैं।

सर्वेक्षण में पाया गया कि सोलह प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे स्थायी तौर पर दिल्ली में ही निवास करेंगे लेकिन प्रदूषण अधिक होने के दौरान कहीं बाहर घूमना चाहेंगे। जबकि तेरह प्रतिशत लोगों का मानना है कि उनके पास प्रदूषण को झेलने के अलावा कोई चारा नहीं है। निवासियों से पूछे जाने पर तेरह प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार के एक या एक से अधिक सदस्य अस्पताल गया था जबकि 29 प्रतिशत लोगों की प्रतिक्रिया थी कि उन्होंने डॉक्टर को दिखाया है।

सर्वेक्षण के अनुसार 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं लेकिन उन्होंने किसी डॉक्टर या अस्पताल में जाँच नहीं करवाई है। केवल चौदह प्रतिशत निवासियों का मानना है कि प्रदूषण से उनकी सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। रविवार की सुबह हल्की बारिश होने के बावजूद दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ रहा।

पर्यावरण प्रदूषण (निवारण एवं नियंत्रण) प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली में शुक्रवार को जन स्वास्थ्य आपदा घोषित कर दी थी जिसके बाद राज्य सरकार ने स्कूल बंद करने के आदेश दिए थे। ईपीसीए ने दिल्ली-एनसीआर में पांच नवंबर तक निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। वाहनों को लेकर दिल्ली सरकार की सम विषम योजना सोमवार से लागू होगी। 

Web Title: 40 Percent Delhi-NCR Residents Want to Move to Other Cities Due to Pollution, Says Report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे