बिहार के सीवान जिले में 4 लोगों को गुरुवार (9 अप्रैल) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। बीते 48 घंटे में बिहार में कोरोना वायरस के 11 मामले मिले हैं। वहीं सीवान जिला के 4, मुंगेर के 6 एवं पटना के 5 संक्रमित व्यक्ति अब ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गई थी।
इससे पहले बुधवार को नवादा जिले के एक व्यक्ति को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। बिहार स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया, संक्रमित व्यक्ति पूर्व में दिल्ली में रह चुका है। इस मरीज के अन्य लोगों के संपर्क में आने और उसकी विगत यात्राओं के बारे में पता लगाया जा रहा है। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अब तक कोरोना संक्रमण के 4,699 मामलों की जांच की गयी है, जिसमें कोरोना सक्रंमित पाए गए लोगों में से 15 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़े
कोरोना वायरस (Covid-19) महामारी के मामले भारत में बढ़ते जा रहे है। कोविड-19 मामलों की संख्या बुधवार को बढ़कर 5734 तक पहुंच गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 166 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 5095 रोगियों का इलाज चल रहा है, जबकि 472 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है।
बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 540 नए मामले आए हैं और एक दिन में 17 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में 1135 केस, तमिलनाडु में 739, दिल्ली में 669, तेलंगाना में 427, आंध्र प्रदेश में 348 और केरल में 345 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
दुनिया भर में केसों की संख्या 15 लाख पार
दुनिया भर में कोरोना वायरस के 15 लाख से मामले सामने आ चुके हैं, वहीं इस वायरस से 88500 से ज्यादा मौतें हो चुकी है।