SBI को 4 दिन पहले ही पता था देश छोड़कर भागने वाला है विजय माल्या, SC के वकील का खुलासा

By धीरज पाल | Published: September 14, 2018 08:14 AM2018-09-14T08:14:40+5:302018-09-14T08:23:14+5:30

विजय माल्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट के वकील के दावे पर एसबीआई ने सफाई दी है। एसबीआई की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य ने मीडिया से बताया कि मैं अब एसबीआई के साथ नहीं हूं और आप वर्तमान एसबीआई प्रबंधन से प्रतिक्रियाओं के लिए संपर्क कर सकते हैं।

4 days before Vijay Mallya left the country, Supreme Court lawyer given advice to SBI | SBI को 4 दिन पहले ही पता था देश छोड़कर भागने वाला है विजय माल्या, SC के वकील का खुलासा

SBI को 4 दिन पहले ही पता था देश छोड़कर भागने वाला है विजय माल्या, SC के वकील का खुलासा

नई दिल्ली, 14 सितंबर: शराब कारोबारी व भगौड़े विजय माल्या के एक बयान से देश की राजनीतिक पार्टियां सहित कई बैंक क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। विजय माल्या के बयान को लेकर एक ओर जहां विपक्ष बीजेपी पर निशाना साध रहा है तो दूसरी ओर बीजेपी विजय माल्या के बयान से साफ मुकर गया। इस बीच विजय माल्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को सलाह दी थी कि विजय माल्या को विदेश जाने से रोका जा सकता है। हालांकि एसबीआई ने कानूनी सलाह पर कार्यवाई नहीं की। 

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के वकील दुष्यंत दवे का कहना ने कहा कि उन्होंने एसबीआई प्रबंधन के शीर्ष से मिलकर उन्हें यह सलाह पेश की थी, कि विजय माल्या भारत से भाग सकता है। उन्होंने बताया कि एसबीआई से मेरी मुलाकात रविवार को 28 फरवरी, 2016 को हुआ था। दरअसल, दवे ने एसबीआई को माल्या का पासपोर्ट रद्द करने की सलाह दी थी। उन्होंने एसबीआई से कहा था कि वो सोमवार को एसबीआई का दरवाजा खटखटा सकते है।  

इसके अलावा उन्होंने बताया कि एसबीआई अध्यक्ष और शीर्ष पदों पर बैठे सरकार के लोग इस बैठक और मेरे द्वारा दी गई सलाह के बारे में जानते थे। हालांकि, इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। " इसके बाद माल्या ने 4 दिन बाद माल्या ने देश छोड़ दिया। 

दवे के दावे पर एसबीआई ने दी सफाई

विजय माल्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट के वकील के दावे पर एसबीआई ने सफाई दी है। एसबीआई की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य ने मीडिया से बताया कि दवे कह सकते हैं कि उन्हें क्या कहना है। मैं अब एसबीआई के साथ नहीं हूं और आप वर्तमान एसबीआई प्रबंधन से प्रतिक्रियाओं के लिए संपर्क कर सकते हैं। वहीं, एसबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस समेत लोन के सभी डिफॉल्ट मामलों से निपटने में बैंक या किसी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती गई है।

दवे ने कहा कि एसबीआई के कानूनी सलाहकार एसबीआई के चार शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के लिए आए थे। बैठक में इस बात पर सहमति हुई कि विजय माल्या को देश छोड़ने से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट से आदेश लेने कि लिए वो सोमवार को सुबह मिलेंगे। लेकिन एसबीआई के अधिकारी नहीं आएं।  आखिरकार जब विजय माल्या देश से भागने में कामयाब हो गया तो एसबीआई के नेतृत्व वाले 17 बैंकों ने 5 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। 

English summary :
Vijay Mallya, fugitive liquor businessman, one statement has stirred up the political parties and many bank of the country. On one side where the Opposition parties are targeting BJP on Vijay Mallya's statement, on the other side BJP has turned away from Vijay Mallya's statement. Meanwhile, Supreme Court's senior Dushyant Dave had advised State Bank of India (SBI) to stop Vijay Mallya from going abroad. However, SBI did not take action on legal advice.


Web Title: 4 days before Vijay Mallya left the country, Supreme Court lawyer given advice to SBI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे