केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,955 मामले सामने आए, 97 रोगियों की मौत
By भाषा | Updated: May 13, 2021 19:24 IST2021-05-13T19:24:32+5:302021-05-13T19:24:32+5:30

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 39,955 मामले सामने आए, 97 रोगियों की मौत
तिरुवनंतपुरम, 13 मई केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39,955 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,20,834 हो गई जबकि 97 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 6,150 पर पहुंच गई है। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि लगभग 33,733 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 16,05,471 हो गई है। 4,38,913 लोग अब भी वायरस से संक्रमित हैं।
बीते 24 घंटे में 1,39,656 नमूनों की जांच गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।