असम में कोविड-19 के 396 नए मामले

By भाषा | Updated: September 10, 2021 23:43 IST2021-09-10T23:43:47+5:302021-09-10T23:43:47+5:30

396 new cases of Kovid-19 in Assam | असम में कोविड-19 के 396 नए मामले

असम में कोविड-19 के 396 नए मामले

गुवाहाटी, 10 सितंबर असम में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 396 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से उबरने की दर 98 फीसदी को पार कर गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

नए मामलों के साथ ही अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 5,94,347 मामले सामने आ चुके हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, असम में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के पांच मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,732 तक पहुंच गई। इसके मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में 596 मरीज ठीक हुए और अब तक 5,82,586 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। असम में फिलहाल 4,682 मरीज उपचाराधीन हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कम से कम 76,432 नमूनों की जांच की गई जिसके साथ ही अब तक 22,439,105 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

असम में शुक्रवार को कुल 2,84,680 लोगों को कोविड-रोधी टीके की खुराक दी गई। राज्य में अब तक 1,98,05,599 लोगों को टीका लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 396 new cases of Kovid-19 in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे