दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में टीका लगवाने को लेकर 39 प्रतिशत लोगों में संकोच: सर्वेक्षण

By भाषा | Updated: January 21, 2021 21:52 IST2021-01-21T21:52:40+5:302021-01-21T21:52:40+5:30

39% people hesitate to get vaccinated in Delhi-National Capital Region: Survey | दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में टीका लगवाने को लेकर 39 प्रतिशत लोगों में संकोच: सर्वेक्षण

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में टीका लगवाने को लेकर 39 प्रतिशत लोगों में संकोच: सर्वेक्षण

नयी दिल्ली, 21 जनवरी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में करीब 39 प्रतिशत लोगों में कोविड-19 का टीका लगवाने को लेकर हिचकिचाहट है और एक अध्ययन में शामिल लगभग 20 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि वे टीका नहीं लगवाएंगे।

आर्थिक संगठन एनसीएईआर द्वारा कराये गये एक टेलीफोनिक सर्वेक्षण में यह दावा किया गया।

सरकार ने 16 जनवरी को कोविड-19 के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी।

एनसीएईआर द्वारा कराये गये दिल्ली-एनसीआर कोरोना वायरस टेलीफोन सर्वेक्षण (डीसीवीटीएस-4) के चौथे दौरे के परिणाम दिखाते हैं कि करीब 20 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि वे टीका बिल्कुल भी नहीं लगवाने वाले। इनमें से 22.4 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों से थे और 17.5 फीसदी शहरी क्षेत्रों से थे।

सर्वे में अन्य चार प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि वे टीका नहीं लगावाएंगे क्योंकि वे पहले ही संक्रमित हो चुके हैं, वहीं करीब 15 प्रतिशत ने कहा कि वे टीका लगवाने को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 39% people hesitate to get vaccinated in Delhi-National Capital Region: Survey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे