उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 5648 लोग हो चुके हैं ठीक, महामारी से अब तक 257 लोगों की गई है जान

By सुमित राय | Published: June 5, 2020 04:09 PM2020-06-05T16:09:32+5:302020-06-05T16:16:30+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायर से अब तक 5648 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 257 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

3828 active corona cases in the UP and 5648 people have been cured, says chief secretary Health Amit Mohan Prasad | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 5648 लोग हो चुके हैं ठीक, महामारी से अब तक 257 लोगों की गई है जान

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में कोरोना के 3828 एक्टिव केस मौजूद हैं। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsअमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 3828 एक्टिव केस मौजूद हैं।अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि हम राज्य में लौटने वाले प्रवासी मजदूरों पर नजर रख रहे हैं।12 लाख 80 हजार 833 मजदूर अब तक ट्रैक किए जा चुके हैं, जिनमें से 1,163 सिमटोमेटिक हैं।

कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस बीच राहत की बात है कि राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस 3828 हैं, जबकि 5648 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "प्रदेश में एक्टिव कोरोना केस 3828 हैं और 5648 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। अभी तक कोरोना पॉजिटिव से 257 लोगों की मौत हुई है।"

उन्होंने बताया, "गुरुवार को प्रदेश में 12589 सैंपल्स की जांच की गई। कल पूल टेस्टिंग में 5-5 सैंपल्स के 1036 पूल और 10-10 सैंपल्स के 166 पूल लगाए गए।"

 

अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "हम आशा कार्यकर्ताओं की मदद से राज्य में लौटने वाले प्रवासी मजदूरों पर नजर रख रहे हैं। 12 लाख 80 हजार 833 मजदूर अब तक ट्रैक किए जा चुके हैं, जिनमें से 1,163 सिमटोमेटिक हैं। उनके नमूने परीक्षण के लिए एकत्र किए गए हैं।"

यूपी में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं 9 हजार से ज्याद लोग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस की चपेट में 9237 लोग आ चुके हैं, जिसमें से 245 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में 5439 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और कोरोना के 3553 एक्टिव केस मौजूद हैं।

देशभर में 2.26 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक 2 लाख 26 हजार 770 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 6348 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 1 लाख 9 हजार 461 लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और भारत में कोविड-19 के 1 लाख 10 हजार 960 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Read in English

Web Title: 3828 active corona cases in the UP and 5648 people have been cured, says chief secretary Health Amit Mohan Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे