पंजाब में सामने आये कोरोना वायरस के 382 नए मामले, 20 और की मौत

By भाषा | Updated: June 24, 2021 22:56 IST2021-06-24T22:56:39+5:302021-06-24T22:56:39+5:30

382 new cases of corona virus surfaced in Punjab, 20 more died | पंजाब में सामने आये कोरोना वायरस के 382 नए मामले, 20 और की मौत

पंजाब में सामने आये कोरोना वायरस के 382 नए मामले, 20 और की मौत

चंडीगढ़, 24 जून पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 382 और मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामले 5,93,941 पहुंच गए, जबकि 20 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 15,944 हो गई है।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज 5,274 हैं। राज्य में संक्रमण दर 0.68 फीसदी है। आज बरनाला, बठिंडा और फरीदकोट समेत कई जिलों में मरीजों की जान चली गयी। अमृतसर में 47, लुधियाना में 47 और जालंधर में 33 नये मरीजों का पता चला।

बुलेटिन में बताया गया है कि बृहस्पतिवार को 715 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 5,72,723 हो गई है। उसमें बताया गया है कि राज्य में 127 मरीजों की हालत नाजुक है और वे वेंटिलेटर पर हैं।

बुलेटिन के अनुसार, अबतक 1,06,14,550 नमूनों का जांच के लिए संग्रहण किया जा चुका है।

इस बीच, पंजाब और हरियाणा की साझी राजधानी चंडीगढ़ में संक्रमण के 19 और मरीजों की पुष्टि हुई है और यहां संक्रमितों की संख्या 61,542 हो गयी। केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, एक और मौत के बाद यहां मृतक संख्या 807 बनी हुई है।

बुलेटिन के अनुसार चंडीगढ़ में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 247 है। साथ ही, 42 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी देने के बाद संक्रमण से मुक्त हो चुके मरीजों की संख्या 60,488 पहुंच गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 382 new cases of corona virus surfaced in Punjab, 20 more died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे