लद्दाख में कोविड-19 के 38 नए मामले

By भाषा | Published: June 13, 2021 12:22 PM2021-06-13T12:22:08+5:302021-06-13T12:22:08+5:30

38 new cases of Kovid-19 in Ladakh | लद्दाख में कोविड-19 के 38 नए मामले

लद्दाख में कोविड-19 के 38 नए मामले

लेह, 13 जून लद्दाख में कोविड-19 के 38 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की संख्या 19,544 पर पहुंच गयी जबकि 88 और लोगों के इस बीमारी से उबरने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 746 रह गयी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

लद्दाख में पिछले साल से लेकर अब तक कोरोना वायरस से 197 लोगों की मौत हो चुकी है। इस महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित लेह में 143 लोगों की मौत हुई और करगिल जिले में 54 लोगों ने जान गंवाई।

अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से 32 लोग लेह में संक्रमित पाए गए जबकि छह लोग करगिल में संक्रमित पाए गए। लेह में 72 और करगिल में 16 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18,601 हो गयी।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 756 रह गयी है। इनमें से 613 मरीज लेह में और 133 करगिल में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 38 new cases of Kovid-19 in Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे