हरियाणा में कोविड-19 से 38 और मरीजों की मौत, 228 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: June 15, 2021 21:20 IST2021-06-15T21:20:00+5:302021-06-15T21:20:00+5:30

हरियाणा में कोविड-19 से 38 और मरीजों की मौत, 228 नये मामले सामने आये
चंडीगढ़, 15 जून हरियाणा में मंगलवार को कोविड-19 से 38 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 9,070 पर पहुंच गई जबकि इस महामारी के 228 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,66,357 हो गई। एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार भिवानी और पानीपत में पांच-पांच, जबकि सिरसा और हिसार जिलों में चार-चार मरीजों की मौत हुई।
इसके अनुसार पलवल में कोविड-19 के 33 नये मामले सामने आये जबकि करनाल और पंचकूला में और 20-20 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये। हरियाणा में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,703 है और 7,53,584 लोग इससे ठीक हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।