आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 377 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: January 5, 2021 20:45 IST2021-01-05T20:45:29+5:302021-01-05T20:45:29+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 377 नए मामले सामने आए
अमरावती, पांच जनवरी आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस के 377 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 8,83,587 हो गई।
एक स्वास्थ्य बुलेटिन कहा गया है कि मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 278 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जबकि चार संक्रमितों की मौत हो गई।
बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,038 है। वहीं कुल 8,73,427 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। कुल 7,122 मरीजों की मौत हो चुकी है।
चित्तूर में सबसे ज्यादा 82 नए मामले आए हैं। इसके बाद कृष्णा में 66, गुंटूर में 60 और विशाखापत्तनम में 41 मामले सामने आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।