लाइव न्यूज़ :

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में 37.27 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Updated: August 22, 2021 22:58 IST

Open in App

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) चुनाव के लिए रविवार को 37.27 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डीएसजीएमसी का चुनाव हर चार साल के बाद होता है। डीएसजीएमसी एक सदस्यीय निकाय है, जिसमें से 46 दिल्ली के 46 वार्डों से सीधे चुने जाते हैं। बाकी सदस्यों को सिख धर्म और समूहों की विभिन्न सीटों से नियुक्त किया जाता है।अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार के गुरुद्वारा चुनाव निदेशालय द्वारा कराए जा रहे चुनाव में 3.42 लाख मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 39.95 प्रतिशत था और महिलाओं के लिए यह 34.95 प्रतिशत था। निदेशालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाबी बाग वार्ड में सबसे अधिक 54.10 प्रतिशत मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि शाम नगर में सबसे कम 25.18 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतगणना 25 अगस्त को होगी। चुनाव में 132 निर्दलीय समेत कुल 312 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के उम्मीदवार शामिल है, जिसने सभी 46 वार्डों से उम्मीदवार खड़े किए हैं। शिअद के मनजिंदर सिंह सिरसा वर्तमान में डीएसजीएमसी के अध्यक्ष हैं। मंजीत सिंह जीके के नेतृत्व वाली जागो पार्टी ने 41 उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि परमजीत सिंह सरना के नेतृत्व वाला अकाली दल (दिल्ली) 45 वार्डों में चुनाव लड़ रहा है। मंजीत सिंह और सरना दोनों डीएसजीएमसी के पूर्व अध्यक्ष हैं। गौरतलब है कि 2017 में हुए पिछले चुनाव में शिअद ने 35 वार्ड जीतकर डीएसजीएमसी पर कब्जा जमाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकाबुल आत्मघाती हमला: सिरसा का दावा, गुरुद्वारा 'करते परवान' में ठहरे लोग सुरक्षित

भारतदिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंध समिति चुनाव 22 अगस्त को

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत