तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,715 नए मामले, 54 की मौत
By भाषा | Updated: July 5, 2021 23:42 IST2021-07-05T23:42:24+5:302021-07-05T23:42:24+5:30

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,715 नए मामले, 54 की मौत
चेन्नई, पांच जुलाई तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,715 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 25 लाख से अधिक हो गए।
इसके साथ ही 54 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 33,059 हो गई। राज्य में अब तक 24,32,017 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 34,926 मरीज उपचाराधीन हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 25,00,002 हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।