महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,623 नए मामले, अभी 50,400 मरीज उपचाराधीन

By भाषा | Updated: September 12, 2021 20:04 IST2021-09-12T20:04:35+5:302021-09-12T20:04:35+5:30

3,623 new cases of corona virus infection in Maharashtra, 50,400 patients under treatment | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,623 नए मामले, अभी 50,400 मरीज उपचाराधीन

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,623 नए मामले, अभी 50,400 मरीज उपचाराधीन

मुंबई, 12 सितंबर महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,623 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 64,97,877 हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि महामारी से 46 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,38,142 पर पहुंच गई।

राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद कुल 63,05,788 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है और ठीक होने की दर 97.04 प्रतिशत है। अभी 50,400 मरीज उपचाराधीन हैं।

मुंबई में रविवार को संक्रमण के 357 नए मामले सामने आए तथा सात और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही शहर में कुल मामले बढ़कर 7,35,055 हो गए और मृतकों की संख्या 16,022 पर पहुंच गई।

मुंबई डिवीजन (मुंबई तथा आसपास के शहर) में संक्रमण के 751 नए मामले सामने आए और आठ मरीजों की मौत हुई। नासिक डिवीजन में 779 और पुणे डिवीजन में 1446 नए मामले सामने आए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3,623 new cases of corona virus infection in Maharashtra, 50,400 patients under treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे