मेघालय में कोविड-19 के 354 नए मामले, छह लोगों की मौत
By भाषा | Updated: July 7, 2021 21:19 IST2021-07-07T21:19:38+5:302021-07-07T21:19:38+5:30

मेघालय में कोविड-19 के 354 नए मामले, छह लोगों की मौत
शिलांग, सात जुलाई मेघालय में 354 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बुधवार को महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 52,712 हो गयी जबकि छह और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 886 पर पहुंच गयी।
स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने बताया कि पूर्वोत्तर राज्य में अभी 4,229 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं। कम से कम 424 और लोगों के इस बीमारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 47,597 हो गयी है।
वार ने बताया कि पूर्वी खासी हिल्स में चार, पश्चिम जैंतिया हिल्स और उत्तर गारो हिल्स में एक-एक मरीज की मौत हुई। पूर्वी खासी हिल्स में संक्रमण के 161, पश्चिम गारो हिल्स में 73 और पश्चिम खासी हिल्स में 27 नए मामले आए।
उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 7.01 लाख से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है और 7.62 लाख लोगों ने कोविड-19 रोधी टीका लगवा लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।