गुजरात में बस पलटने से 35 तीर्थयात्री घायल

By भाषा | Published: September 7, 2021 02:20 PM2021-09-07T14:20:00+5:302021-09-07T14:20:00+5:30

35 pilgrims injured after bus overturns in Gujarat | गुजरात में बस पलटने से 35 तीर्थयात्री घायल

गुजरात में बस पलटने से 35 तीर्थयात्री घायल

अहमदाबाद, सात सितंबर गुजरात के अहमदाबाद जिले में मंगलवार को सुबह एक बस पलटने से उसमें सवार 35 लोग घायल हो गए।

धंधुका पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक निजी लग्जरी बस में 55 तीर्थयात्री सवार थे, जो अहमदाबाद से भावनगर जिले तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे। खादोल गांव के पास चालक को कथित तौर पर झपकी आने से उसने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे के बाद छह एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हादसे में कम से कम 35 लोग घायल हो गए, जिन्हें बगोदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से दो की हालत गंभीर थी और उन्हें इलाज के लिए अहमदाबाद के एक अस्पताल भेजा गया है।’’

उन्होंने बताया कि अन्य यात्रियों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 35 pilgrims injured after bus overturns in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे