UP Ki Taja Khabar: कानपुर में कोरोना वायरस के 35 नये मामले आये सामने, जानें शहर में कुल संक्रमितों की संख्या

By भाषा | Published: April 26, 2020 05:43 PM2020-04-26T17:43:06+5:302020-04-26T17:43:06+5:30

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार रात को दो पुलिसकर्मियों और एक पत्रकार सहित 15 लोगों के नमूनों की जांच से उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई।

35 new cases of corona virus have been reported in Kanpur, know the total number of infected people in the city | UP Ki Taja Khabar: कानपुर में कोरोना वायरस के 35 नये मामले आये सामने, जानें शहर में कुल संक्रमितों की संख्या

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsअधिकांश मामले मुन्नापुरवा, कर्नलगंज, कुलीबाजार और अनवरगंज से हैं।कानपुर में अब तक कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 185 हो गयी है ।

कानपुरकानपुर जिले में शनिवार शाम से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नये मामले सामने आये हैं । इस प्रकार इस जिले में ऐसे मामलों की संख्या बढकर अब 185 हो चुकी है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक शुक्ला ने रविवार को बताया कि 185 मामलों में से नौ लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके जबकि तीन लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि जिले में अब कोविड—19 के सक्रिय मामलों की संख्या 173 है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार रात को दो पुलिसकर्मियों और एक पत्रकार सहित 15 लोगों के नमूनों की जांच से उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि रविवार को 13 महिलाओं सहित 20 और लोग संक्रमित पाये गये।

अधिकांश मामले मुन्नापुरवा, कर्नलगंज, कुलीबाजार और अनवरगंज से हैं । ये सभी हॉटस्पॉट जोन हैं । शुक्ला ने बताया कि नये मामलों के साथ ही कानपुर में अब तक ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 185 हो गयी है । मरीजों के संपर्क में आये लोगों की तलाश की जा रही है । कारोना वायरस मामलों की संख्या में अचानक आयी बढोतरी से लगता है कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में रह रहे लोग अभी भी लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

सीएमओ ने कहा कि लोग अभी भी बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं । उन्होंने जनता से अपील की कि वह घर पर ही रहे ताकि कोरोना वायरस के जोखिम को कम करने में मदद मिले।  

Web Title: 35 new cases of corona virus have been reported in Kanpur, know the total number of infected people in the city

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे