महाराष्ट्र के अंबरनाथ शहर में फैक्टरी से रसायन रिसने से 34 लोग बीमा पड़े

By भाषा | Updated: October 12, 2021 17:00 IST2021-10-12T17:00:54+5:302021-10-12T17:00:54+5:30

34 people insured due to chemical leakage from factory in Ambernath city of Maharashtra | महाराष्ट्र के अंबरनाथ शहर में फैक्टरी से रसायन रिसने से 34 लोग बीमा पड़े

महाराष्ट्र के अंबरनाथ शहर में फैक्टरी से रसायन रिसने से 34 लोग बीमा पड़े

ठाणे, 12 अक्टूबर महाराष्ट्र में ठाणे जिले के अंबरनाथ शहर में एक औद्योगिक इकाई से किसी रसायन का वाष्प रिसने से कम से कम 34 लोग बीमार पड़ गये।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि इस रिसाव के बाद रसायन फैक्टरी के आसपास के कई लोगों ने सांस लेने में परेशानी , आंखों में जलन, मिचली और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत की।

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम में स्थित इस इकाई में करीब दस बजे सलफ्यूरिक अम्ल का रिसाव हो गया।

उन्होंने बताया कि सांस लेने में परेशानी , आंखों में जलन, मिचली आदि की शिकायत करने पर इन 34 लोगों को उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में ले जाया गया। उनका इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं ।

अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस एवं अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और रिसाव को दुरूस्त किया गया। रिसाव की वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 34 people insured due to chemical leakage from factory in Ambernath city of Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे