पुडुचेरी में कोविड-19 के 33 नए मामले आए; मरीजों के ठीक होने की दर 97.11 पहुंची

By भाषा | Published: November 30, 2020 01:04 PM2020-11-30T13:04:27+5:302020-11-30T13:04:27+5:30

33 new cases of Kovid-19 arrived in Puducherry; Patients recover rate reached 97.11 | पुडुचेरी में कोविड-19 के 33 नए मामले आए; मरीजों के ठीक होने की दर 97.11 पहुंची

पुडुचेरी में कोविड-19 के 33 नए मामले आए; मरीजों के ठीक होने की दर 97.11 पहुंची

पुडुचेरी, 30 नवंबर पुडुचेरी में कोविड-19 के 33 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,968 हो गए।।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक विज्ञप्ति में कहा कि माहे में 74 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या अब 610 हो गई। पिछले 10 दिनों से केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 संबंधी मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया था।

सोमवार सुबह दस बजे तक के आँकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,968 हो गए।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब 460 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक 35,898 मरीज ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि मृत्यु दर 1.65 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 52 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने बताया कि अब तक 4.03 लाख नमूनों की जांच की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 33 new cases of Kovid-19 arrived in Puducherry; Patients recover rate reached 97.11

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे