देश में कोविड-19 के 3,23,144 नए मामले, मृतकों की संख्या दो लाख के करीब पहुंची

By भाषा | Published: April 27, 2021 05:16 PM2021-04-27T17:16:00+5:302021-04-27T17:16:00+5:30

3,23,144 new cases of Kovid-19 in the country, the number of dead reached close to two lakhs | देश में कोविड-19 के 3,23,144 नए मामले, मृतकों की संख्या दो लाख के करीब पहुंची

देश में कोविड-19 के 3,23,144 नए मामले, मृतकों की संख्या दो लाख के करीब पहुंची

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल देश में एक दिन में 3,23,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गयी जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों में बताया है कि संक्रमण से 2,771 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 1,97,894 हो गयी है।

पिछले कुछ दिनों की तुलना में रोजाना मामलों में आंशिक गिरावट आयी हैं।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,82,204 हो गयी है जो कुल संक्रमितों का 16.34 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर गिरकर 82.54 प्रतिशत हो गयी है। यह दर 17 फरवरी को 97.33 फीसद थी।

मंत्रालय के अनुसार संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,45,56,209 हो गयी है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.12 प्रतिशत हो गयी है।

भारत में सात अगस्त को कोविड-19 रोगियों की संख्या 20 लाख से अधिक हो गई थी। इसके बाद 23 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी। देश में 19 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 1.50 करोड़ से अधिक हो गयी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 26 अप्रैल तक 28,09,79,877 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 16,58,700 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

पिछले 24 घंटे में 2771 लोगों की मौत हो गयी। महाराष्ट्र में 524 मरीजों की, दिल्ली में 380, उत्तर प्रदेश में 249, छत्तीसगढ़ में 226, कर्नाटक में 201, गुजरात में 158 और झारखंड में 124 मरीजों की मौत हुई।

देश में संक्रमण से अब तक 1,97,894 लोगों की मौत हुई है। उनमें से महाराष्ट्र के 65,284 , दिल्ली के 14,628, कर्नाटक के 14,627 , तमिलनाडु के 13,651, उत्तर प्रदेश के 11,414 , पश्चिम बंगाल के 11,009 पंजाब के 8530, आंध्र प्रदेश के 7736 और छत्तीसगढ़ के 7536 मरीज थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात पर बल दिया कि 70 प्रतिशत से अधिक लोगों की मौत कोविड-19 के अलावा विभिन्न रोगों से ग्रस्त होने के चलते हुई।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ''हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 3,23,144 new cases of Kovid-19 in the country, the number of dead reached close to two lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे