ओडिशा में कोविड-19 के 322 नए मामले, तीन लोगों की मौत

By भाषा | Published: November 3, 2021 06:46 PM2021-11-03T18:46:06+5:302021-11-03T18:46:06+5:30

322 new cases of Kovid-19 in Odisha, three people died | ओडिशा में कोविड-19 के 322 नए मामले, तीन लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 322 नए मामले, तीन लोगों की मौत

भुवनेश्वर, तीन नवंबर ओडिशा में बुधवार को कोविड-19 के 322 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,42,422 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ओडिशा में मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को संक्रमण के पांच कम नए मामले सामने आए। वहीं एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 8,343 हो गई। महामारी की दूसरी लहर में 44 बच्चों और किशोर-किशोरियों की मौत हुई।

खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 169 नए मामले सामने आए। यह जिला राजधानी भुवनेश्वर का हिस्सा है। इसके बाद कटक में 19 और संबलपुर में 10 मामले सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि पांच जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, जबकि पांच अन्य जिलों में संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आया। यहां 4,000 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 10,30,026 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि यहां 1,18,86,875 लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी है। इसी बीच, कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को बुधवार से अनुग्रह राशि के वितरण की शुरुआत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 322 new cases of Kovid-19 in Odisha, three people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे