ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 318 नये मामले सामने आये, तीन की मौत
By भाषा | Updated: November 7, 2021 15:51 IST2021-11-07T15:51:30+5:302021-11-07T15:51:30+5:30

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 318 नये मामले सामने आये, तीन की मौत
भुवनेश्वर, सात नवंबर ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 318 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10,43,469 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 8,357 पर पहुंच गया है ।
अधिकारी ने बताया कि 318 नये मामलों में से 58 बच्चे एवं किशोर हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3,209 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 10,31,850 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 1,24,98,422 लोगों को कोविड रोधी टीकों की दोनों खुराक दी जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।