केरल में कोविड-19 के 31,337 नए मामले सामने आए, 97 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: May 18, 2021 20:10 IST2021-05-18T20:10:10+5:302021-05-18T20:10:10+5:30

केरल में कोविड-19 के 31,337 नए मामले सामने आए, 97 लोगों की मौत
तिरुवनंतपुरम, 18 मई केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 31,337 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,70,651 हो गई। वहीं, 97 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,612 हो गई। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी।
वहीं, 45,926 लोगों के स्वस्थ होने के बाद कुल संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 18,46,105 हो गई। प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,47,626 है। पिछले 24 घंटे में 1,34,553 नमूनों की जांच हुई और संक्रमण दर 23.29 फीसदी दर्ज की गई।
नए संक्रमित मरीजों में 109 स्वास्थ्यकर्मी हैं। मलाप्पुरम में सबसे ज्यादा 4,320 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद एर्नाकुलम में 3,517 मामले सामने आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।