ठाणे जिले में कोविड-19 के 307 नए मामले, छह लोगों की मौत

By भाषा | Updated: January 30, 2021 12:24 IST2021-01-30T12:24:18+5:302021-01-30T12:24:18+5:30

307 new cases of Kovid-19 in Thane district, six dead | ठाणे जिले में कोविड-19 के 307 नए मामले, छह लोगों की मौत

ठाणे जिले में कोविड-19 के 307 नए मामले, छह लोगों की मौत

मुंबई, 30 जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 307 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,53,367 पर पहुंच गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये नए मामले शुक्रवार को सामने आए।

अधिकारी ने बताया कि छह और लोगों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 6,149 पर पहुंच गई। संक्रमण के कारण मरने वालों की दर 2.43 फीसदी है।

अब तक 2,43,776 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं तथा ठीक होने वालों की दर 96.21 फीसदी है।

अधिकारी ने बताया कि ठाणे में 3,442 मरीजों का इलाज चल रहा है।

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले में कोविड-19 के 45,139 मामले हैं और यहां मृतक संख्या 1,197 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 307 new cases of Kovid-19 in Thane district, six dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे