महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,015 नए मामले
By भाषा | Updated: January 20, 2021 19:49 IST2021-01-20T19:49:14+5:302021-01-20T19:49:14+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,015 नए मामले
मुंबई, 20 जनवरी महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,015 नए मामले सामने आए तथा 59 और मरीजों की मौत हो गई।
इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 19,97,992 हो गए और मृतकों की संख्या 50,582 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि दिन भर में 4,589 मरीज ठीक हो गए।
राज्य में अब तक कोविड-19 के 18,99,428 मरीज ठीक हो चुके हैं।
अभी 46,769 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।