आंध्र में कोविड के 301 और पुडुचेरी में 28 नए मामले
By भाषा | Updated: November 4, 2021 18:25 IST2021-11-04T18:25:32+5:302021-11-04T18:25:32+5:30

आंध्र में कोविड के 301 और पुडुचेरी में 28 नए मामले
अमरावती/पुडुचेरी, चार नवंबर आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 301 नए मरीज मिले तथा दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 28 नए मामले मिले और एक मरीज ने दम तोड़ दिया।
अमरावती में एक बुलेटिन में बताया गया है कि बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे खत्म हुए 24 घंटे में 367 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि भी हुई है। उसमें बताया गया है कि इसके अबतक कुल 20,49,338 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस के 20,67,556 मामले आए हैं और 14,388 लोगों की मौत हो गई है।
बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में फिलहाल 3,830 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
वहीं पुडुचेरी में स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामले 1,28,134 पहुंच गए हैं तथा मृतक संख्या 1860 हो गई है और 1,25,924 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
केंद्र शासित प्रदेश में 350 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं, जिनमें से 66 का अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि बाकी 284 संक्रमित घर में पृथकवास में है।
विभाग अबतक कोविड रोधी टीके की 11,33,440 खुराकें लगा चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।