सोनभद्र में सोना ही सोना, तीन हजार टन GOLD का भंडार, 40 साल खुदाई के बाद हुआ संभव!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 21, 2020 06:31 PM2020-02-21T18:31:36+5:302020-02-21T18:31:36+5:30

सोनभद्र के महुली क्षेत्र और हरदी गांव की सोन पहाड़ी में सोने की खदान का पता चला है। बताया जा रहा है कि हरदी में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार है।

3000 tons of GOLD Found in Sonbhadra uttar pradesh, a reserve of, was possible after 40 years of excavation! | सोनभद्र में सोना ही सोना, तीन हजार टन GOLD का भंडार, 40 साल खुदाई के बाद हुआ संभव!

डेमो पिक

Highlights ब्रिटिश काल में सोनभद्र के इस पहाड़ी को सोन पहाड़ी के नाम से जाना जाता है। इस सोने की खदान का पता लगने में करीब 40 साल लग गए।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोने की खदान का पता चल गया है। इससे सोनभद्र एक बार फिर चर्चा में आ गया है। बताया जा रहा है कि भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने यहां की पहाड़ियों में करीब 3 हजार टन से ज्यादा सोना दबे होने की आशंका जताई है। इससे पूरे राज्य में हलचल सी मच गई है। बता दें कि सोनभद्र सोने के अलावा लोहा और कई खनिज संपदाएं बहुतायत मात्रा में पाए जाते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनभद्र के महुली क्षेत्र और हरदी गांव की सोन पहाड़ी में सोने की खदान का पता चला है। बताया जा रहा है कि हरदी में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार है।

वहीं सोन पहाड़ी में 2943.25 टन सोने का भंडार होने की बात कही जा रही है। वहीं, यूपी सरकार ने सोने के ब्लॉक के आवंटन का काम शुरू कर दिया। शासन ने ई टेंडरिंग के माध्यम से ब्लॉकों के नीलामी के लिए 7 सदस्यीय टीम का गठन कर किया है।

40 साल से अधिक लगा समय

माना जाता है कि ब्रिटिश काल में सोनभद्र के इस पहाड़ी को सोन पहाड़ी के नाम से जाना जाता है। हालांकि अचानक से इन सोने की खदान का पता नहीं चला। बल्कि इस सोने की खदान का पता लगने में करीब 40 साल लग गए। बताया जा रहा है कि मौजूदा इतने सोने की कीमत करीब 12 लाख करोड़ रुपये है। जीएसआई खदान के इलाके का हवाई सर्वेक्षण करा रही है। इसके लिए 2 हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। 

Web Title: 3000 tons of GOLD Found in Sonbhadra uttar pradesh, a reserve of, was possible after 40 years of excavation!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे