आगरा में 300 किलोग्राम गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 22, 2021 22:56 IST2021-10-22T22:56:41+5:302021-10-22T22:56:41+5:30

आगरा में 300 किलोग्राम गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
आगरा (उत्तर प्रदेश), 22 अक्टूबर एसटीएफ और पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान में थाना एत्माद्दौला के झरना नाला इलाके में कंटेनर से 300 किलोग्राम गांजा बरामद कर इस सिलसिले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि एसटीएफ और एत्माद्दौला पुलिस को ओडिशा से कंटेनर में गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बृहस्पतिवार की रात वाहन जांच के दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई।
उन्होंने बताया कि तलाशी में कंटेनर से 300 किलोग्राम गांजा बरामद होने के बाद इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
क्षेत्राधिकारी छत्ता दीक्षा सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पहचान देवदत्त, वीरेंद्र और कालीचरन के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि तीनों तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे ओडिशा ये गांजा लेकर हरियाणा जा रहे थे।
पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।