पालमपुर के निजी संस्थान में 30 प्रशिक्षु नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं
By भाषा | Updated: February 10, 2021 20:07 IST2021-02-10T20:07:56+5:302021-02-10T20:07:56+5:30

पालमपुर के निजी संस्थान में 30 प्रशिक्षु नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 10 फरवरी हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में बुधवार को एक निजी नर्सिंग कॉलेज की 30 प्रशिक्षु नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं हैं। जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कांगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरुदर्शन गुप्ता ने कहा कि उन सभी नर्सों को नियमानुसार पृथकवास में रखा गया है।
उन्होंने कहा, ''इसके अलावा संस्थान और इसके छात्रावासों को संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।''
गुप्ता ने कहा कि रविवार को कॉलेज की 16 प्रशिक्षु नर्स कोरोना वायरस से संक्रमित मिली थीं।
अधिकारी ने कहा कि अब तक जिले में कोविड-19 के 8,290 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 7,992 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 91 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।